अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा जलाशय का गेट खोलकर शनिवार से गड़ई नदी में पानी छोड़े जाने के कारण अहरौरा चकिया मार्ग छठवें दिन भी बंद रहा जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। और आने जानें वालो को पन्द्रह से बीस किलोमीटर घूम कर अहरौरा से चकिया और चकिया से अहरौरा जाना पड़ रहा है। अहरौरा बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की पहाड़ी झरने ,झील,सहित डोंगिया बांध से लगातार पानी आने की वजह से बांध का लेवल अभी भी मानक से अधिक भरा हुआ है जिससे बांध का दो गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है । यहीं पानी गड़ई नदी में जानें के कारण अहरौरा चकिया मार्ग पर मदारपुर गांव के पास बने पुल के ऊपर से पानी गिर रहा है । जिससे आवागमन बाधित है । गांव निवासी लालचंद मौर्य ने बताया की अहरौरा बाध का गेट खुल जाने की वजह से 6 दिनों से अहरौरा चकिया मार्ग बंद पड़ा है । जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है । अहरौरा चकिया रोड पर मदारपुर गड़ई नदी पुल पर पुलिस दिन रात लगी हुई हैं ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
