14
Oct
अहरौरा, मिर्जापुर / स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मंगलवार शाम को नगर में जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को दूध दही थाली में पेप्सी कोको कोला नाली में नारे के साथ जागरूक करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का त्याग करने की अपील की गई। काशी प्रांत के स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ट आयाम प्रमुख राजेंदर राय, व सह संयोजक काशी प्रांत कृपाशंकर सिंह,सह जिला प्रमुखके के सिंह सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानंगंज मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के पास से निकली स्वदेशी जन जागरूकता यात्रा के माध्यम से नगर वासियों से स्वदेशी वस्तुओं…
