06
Jan
अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थानीय थाने के ठीक सामने मंगलवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे आगे जा रहे हाइवा ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक भीड़ गई जिसमें पीछे के ट्रक का चालक केबिन में फंस गया जिसको जे सी बी सी किसी तरह केबिन चाड कर और केबिन का गेट खोलकर निकाला गया। थाने के सामने दुर्गा जी पहाड़ी की चढ़ाई पर हुई थाने के ठीक सामने हुई इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे ट्रक चालक 38 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार को निकाल कर इलाज के लिए…
