अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय की छात्रा श्रद्धा व छात्र नागेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया
वाराणसी/ अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ बाबा गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में आजादी का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति सुबह 8:30 बजे अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, संस्था के पदाधिकारियों, आश्रमवासियों तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय की छात्रा श्रद्धा व छात्र नागेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत के पश्चात् श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आजादी प्राप्त करने में हमारे अनेक पूर्वजों ने अपना अमूल्य बलिदान दिया है, उनको हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। आपने पर्यावरण के रक्षार्थ अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करने तथा मिलावटी खान-पान से बचने के लिए बच्चों के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया। बच्चों में अच्छे संस्कार डालने की प्रेरणा देते हुए आपने अपनी बात समाप्त की।
इसके लगभग 10:30 बजे आश्रम के मुख्य सभागार में अवकाशप्राप्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में नर्सरी विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर किये गये अत्याचार को दर्शाती जलियावाला बाग की दुर्दांत घटना, शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की फाँसी तथा वर्तमान समाज में माता-पिता व बुजुर्गों की उपेक्षा तथा जाति-धर्म के नाम पर मनुष्यों को आपस में बाँटने के कुचक्र से बचने की प्रेरणा देता एकांकी (नाटक) का बहुत ही मार्मिक प्रस्तुतीकरण किया गया। कुछ बच्चों ने नृत्य, देशभक्ति गीत, कविता व चुटकुला प्रस्तुत किया। अंत में बच्चों ने खेतों में अंधाधुंध होने वाले रासायनिक खादों के उपयोग को रोकने और पारंपरिक भारतीय जैविक खेती को बढ़ावा देने की प्रेरणा सम्बन्धी एकांकी का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतीकरण कुमारी शुभदा पाण्डेय के नेतृत्व में किया।
विद्यालय प्रबंध-समिति के सदस्य व अघोर शोध संस्थान एवं ग्रंथालय के निदेशक डॉ० अशोक कुमार जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा प्रारंभ कराये गए इस विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य से सबको परिचित कराते हुए कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु चाहते थे कि छोटे बच्चों में ही अच्छे संस्कारों का बीजारोपण किया जा सकता है।

आपने बताया कि हमारी संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा अपनी शाखाओं के माध्यम से देश के अनेक भागों में कई नर्सरी विद्यालय संचालित हैं जो छोटे बालक-बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ ही चरित्र निर्माण व भारतीय सभ्यता-संस्कृति से युक्त संस्कारों तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को भरने का प्रयास कर रही हैं। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. अवधेश सिंह जी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए माता-पिता और गुर का आदर-सम्मान करना आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया । प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नीतू जी ने किया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समस्त कार्यक्रम सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बहुत ही सुन्दर ढंग से संपन्न कराया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
