भदोही । अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/ जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा सर्पदंश से बचाव, राहत व जागरूकता हेतु एडवाइजरी जारी की गई है।
सर्पदंश की स्थिति में क्या करें-
ओझा या झाड़ फूक में समय व्यर्थ न करें। सांप का रंग याद रखें या सांप की फोटो ले लें।रक्त प्रवाह को बांधने का प्रयास न करें। जल्द से जल्द किसी नजदीक स्वास्थ्य केंद्र मे संपर्क करें। घाव को पानी से धोएं और साफ कपड़े से ढक दें।
सर्पदंश की स्थिति से कैसे बचें –
घर के आसपास साफ़-सफाई रखें और चूहों को न रहने दें, सांप चूहों से आकर्षित होते है। रात में हमेशा टार्च की मदद से घर और बाहर दोनो जगह को अच्छी तरह देख कर ही काम करें।
झाड़ियों या फसलों में हाथ या पैर डालने से पहले लकड़ी या डंडे से टटोल लें । घर के बाहर हमेशा जूते या चप्पल पहन कर काम करने की कोशिश करें।घर की दीवारों के छिद्रों को बंद कर दें।
सर्पदंश के बाद क्या करें –
शांत रहें। आपातकालीन नंबर पर स्थिति की जानकारी दें ।आवश्यकतानुसार सी.पी.आर. आदि की सहायता लें। प्रभावित अंग स्थिर रखने हेतु किसी सीधी स्केल या फन्टी व बैंडेज की सहायता से बाँधें। जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता हेतु जाएं।
दुखदवश यदि सर्पदंश से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका पोस्टमार्टम अवश्य कराए, क्योंकि पीएम रिपोर्ट लगने के बाद ही शासकीय आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें या 1070 पर सूचित करें व स्थिति की जानकारी साझा करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
