अहरौरा, मिर्ज़ापुर/ छठ पूजा के लिए साहुवाइन के पोखरे पर बने घाट का स्थलीय निरीक्षण शनिवार शाम को अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को साथ लेकर किया ।
नगर पालिका क्षेत्र के साहूवाइन के पोखरे पर छठ महापर्व पर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट बनाया गया है जिसका निरीक्षण अपर जिलाधिकारी वित्त मनोज सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मनीष कुमार मिश्र ने किया इस दौरान साथ में मौजुद अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह को पर्याप्त साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान ई ओ ने बताया की साफ सफाई का कार्य चल रहा है। पोखरे की गहराई को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया ताकि अधिक गहराई तक महिलाएं अर्घ्य देने के लिए न जा सके।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने अधिशासी अधिकारी को पर्याप्त प्रकाश व सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
