आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज में शिक्षक, अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

रेणुकूट/सोनभद्र। हिण्डालको द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में बीतें दिनों शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 40 से अधिक अभिभावकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। संगोष्ठी का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उपप्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने सभी अभिभावकों के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों व अभिभावकों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा, साथ ही आशा व्यक्त की कि सभी अभिभावक अपने पाल्य व पाल्या की शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों का आंकलन करेंगे और नैतिकता व सामाजिकता का पाठ भी पढ़ाएंगे।
  उपप्रधानाचार्य  ने डिजिटल संसाधनों के सदुपयोग व दुरूपयोग के विषय में विस्तार से समझाया। संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों व शिक्षकों के बीच विचारों तथा सुझावों का आदान प्रदान हुआ। शिक्षकों ने अभिभावकों के सभी प्रश्नों का संतुष्टि परक उत्तर दिया। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा। सूक्ष्म जलपान के साथ सम्पन्न होने वाली इस संगोष्ठी में संयोजक विवेक कुमार पाण्डेय व हरेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षक हनुमान प्रसाद शुक्ला व राम कुमार मिश्रा तथा समन्वयक सुधीर कुमार नायक, डॉ0 प्रियरंजन सिंह, ब्रम्हानन्द राम त्रिपाठी, बृजेश कुमार शुक्ला कार्यालय अधीक्षक नीरज सिंह के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *