चन्दौली। जनपद चंदौली मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के अपोजिट बबुरी रोड़, मझवार रोड़ एवं जिला अस्पताल तक मुख्य एनएचएआई (हाइवे) पर आगामी कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रेशखर (आईपीएस) की निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, सीओ सदर देवेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम एवं एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से स्थापित ठेले, खोमचे वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि तीन दिवस में अतिक्रमण हटा ले अन्यथा विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने आग्रह किया कि वे कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि सड़क उपयोगकर्ताओं और तीर्थयात्रियों दोनों को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करने और तीर्थयात्रियों की सहायता करने और कावड़ यात्रा के मार्ग पर यातायात प्रवाह को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त गश्ती वाहन, एम्बुलेंस एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रेशखर (आईपीएस) उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम एवं एनएचएआई के अधिकारी, राजस्व विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण की टीम मौजूद रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।