अपर कृषि निदेशक ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर जानी हकीकत

चन्दौली । अपर कृषि निदेशक भूमि संरक्षण/टास्क फोर्स ऑफिसर डा० रमेश मौर्य एवं संयुक्त कृषि निदेशक/उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण वाराणसी, मंडल वाराणसी द्वारा खेत तालाब योजना अंतर्गत लाभार्थी अनूप कुमार सिंह, परियोजना विठ्ठवल कला, विकासखंड चकिया, कोऑपरेटिव सोसाइटी सिकंदरपुर, राजकीय बीज गोदाम चंदौली का स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ ही साथ उप कृषि निदेशक चंदौली कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, योजनाओं में ससमय लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण प्रगति किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें उनके द्वारा मुख्य रूप से पीएम किसान योजना, मिलेट्स पुनरुद्धार योजना, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेसिड्यू योजना, खेत तालाब योजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जनपद में रबी फसलों की बुवाई हेतु बीजों एवं उर्वरकों की आपूर्ति ससमय किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  मौके पर उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *