नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर,अधिकारियों संग किया समीक्षा बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
सीमांत जनपद भदोही में बनाए गए सभी होल्डिंग एरियाज में श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराने पर सभी नगरी निकायों के ईओ के कार्यों की प्रभारी मंत्री ने सराहना करते हुए, दिया प्रशस्ति पत्र
भदोही । मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत उ0प्र0 व जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, नगरीय निकायों के चेयरमैन व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी व अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ राजस्व, विकास व कानून व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जनपद प्रभारी मंत्री ए.के शर्मा ने 7 करोड़ 43 लाख लागत से जनपद की बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस का सांकेतिक लोकार्पण करते हुए इसे जनपदवासियों को समर्पित किया। उन्होंने दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ में ड्यूटीरत व प्रयागराज जनपद के सीमांत जनपदों में से एक भदोही के नगरीय निकायों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए सभी होल्डिंग एरियाज में समुचित खान-पान, रहने सोने, नाश्ता भोजन, अलाव इत्यादि की उत्तम व्यवस्था करने पर सातों नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों धर्मराज सिंह, अनुपम सिंह, राजेंद्र दुबे,सुजीत कुमार, जितेंद्र सिंह यादव को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके कार्यों को सराहा। शासन के मंशानुरूप पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से नव चयनित 121 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में से 10 को सांकेतिक नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

बैठक के प्रारम्भ में दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ 2025 सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ: आधारित विशेष डॉक्युमेंट्री मूवी के माध्यम से विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुंभ के आयोजन में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए शानदार सुनियोजित कार्यों की सराहना की गई। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए संगम जल को प्रभारी मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को वितरित किया गया ।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने विगत दिनों दोनों जूम मीटिंग में चेयरमैन विद्युत विभाग द्वारा दिए गए निर्देश कि सभी अधीक्षण अभियंता अपने विधायक गणों के साथ बैठक कर विद्युत व्यवस्था के सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर उसकी सूची मुख्यालय भेजने को कहा गया था।अधीक्षण अभियंता विद्युत भदोही द्वारा विधायक गणों के साथ अभी तक बैठक न करने को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाते हुए तीन दिन के अंदर बैठक कराकर सूची भेजने का निर्देश दिया है। विद्युत पोलों के शिफ्टिंग कार्य हेतु शासन से मांग दो करोड़ 30 लाख के अनुरूप 2 करोड रुपए प्राप्त हो जाने के बाद भी काम न शुरू करने पर माननीय प्रभारी मंत्री ने जल्द ही शुरू करने का निर्देश दिया। विधायक दीनानाथ भास्कर व विपुल दुबे द्वारा निर्देशित किया गया कि आरडीएसएस में व विधायक निधि द्वारा व अन्य योजनाओं में विद्युत विभाग द्वारा क्या-क्या कार्य हुए हैं, क्या लंबित है, क्या प्रस्तावित है सभी की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
नगर विकास विभाग की समीक्षा के द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गोपीगंज अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता द्वारा 2023 में बने वाटर टंकी जो कई जगह लीक भी हो रही है और अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया, के प्रश्न पर बैठक में सहायक अभियंता जल निगम नगरीय द्वारा अनभिज्ञ होने पर बैठक से बाहर निकालते हुए अनुपस्थित जल निगम नगरीय पर नाराजगी व्यक्त किया। बैठक में माननीय अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर मा प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी विशाल सिंह ने पूर्ण आश्वास आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं को समय सीमा में पूर्ण करा लिया जाएगा। बैठक में जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगण व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।