राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा कुआरमुंडा प्रखंड में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से लगभग 250 ग्रामीण लाभान्वित

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) द्वारा 19 फरवरी को कुआरमुंडा प्रखंड के रतखंडी गाँव के रतखंडी सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय (खड़ियाटोला) में बहु-विषयक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा आरएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (एमएंडएचएस) विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। 

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत आचार्य, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. (श्रीमती) प्रतिभा सारंगी, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), सुश्री मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री बी मलिक, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री ए एन पति, प्रबंधक (सीएसआर), सुश्री ऋचा सुधीरम और आरएसपी के अन्य अधिकारियों ने शिविर का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की। 

मरीजों की जाँच करने वाले आरएसपी के डॉक्टरों की टीम में डॉ. देबाशीष रे (मेडिसिन), डॉ. मनभंजन (शिशु रोग), डॉ. प्रिया (ओ एवं जी), डॉ. पुष्पा कुमारी, (नेत्र रोग), डॉ. ज्योति रंजन साहू, (शल्यचिकित्सा), डॉ. मधुस्मिता होता, (ईएनटी) शामिल थे। उन्हें श्री पार्थ सारथी सारंगी, श्री लिंगराज प्रधान, सुश्री सुसमी और सीएसआर समन्वयक, श्री बी के महापात्र द्वारा आवश्यक सहायता प्रदान की गई। 

शिविर में 246 मरीजों की जाँच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ और परामर्श प्रदान किया गया। इसके अलावा, विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के तहत इस्पात जनरल अस्पताल में आगे के इलाज के लिए 21 मरीजों की पहचान की गई, जिनमें परियोजना सुनयना के तहत निशुल्क नेत्र शल्यचिकित्सा, परियोजना सुश्रुति के तहत सुनने की समस्या  वाले लोगों के चिकित्सा हस्तक्षेप, परियोजना चरक के तहत नि:शुल्क शल्यचिकित्सा हस्तक्षेप, स्त्री रोग संबंधी विकारों के इलाज के लिए परियोजना सुरभि और तपेदिक के इलाज के लिए परियोजना अक्षय शामिल हैं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *