बनारस महोत्सव : हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का एक अनोखा संगम

आयुष मंत्री ने 31 दिवसीय बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला का किया उद्घाटन

वाराणसी। देव दीपावली व गंगा महोत्सव के अवसर पर चौकाघाट स्थित अर्बन हाट, सांस्कृतिक संकूल में (24 अक्टूबर-23 नवंबर) तक आयोजित 31 दिवसीय बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि इस बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का अनोखा संगम है। बनारस एवं आसपास के लोगों के लिए हर्ष एवं उल्लास का विषय है कि उन्हें अब दूर कहीं हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने हेतु शहर के विभिन्न दूरगामी स्थलों पर जाना नहीं पड़ेगा और भारत के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का सीधे खरीदारी अर्बन हाट के इस मेला में कर सकते हैं। मेला में बुधवार को छठे दिन महिलाओं की खुब उमड़ी रही। मेला मे घरेलू उपयोगी सभी सामान उपलब्ध है। मेला मे प्रवेश नि:शुल्क है। मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक है। मेला के मुख्य आकर्षण, रामपुर की चादर, लेदर जैकेट, कश्मीरी शाल, सदरी बंडी, बेडशीट कंबल रजाईयां, दिल्ली की आर्टीफिशियल ज्वैलरी, बनारसी साड़ी, लखनऊ चिकन, किचन वेयर कटलरी, बच्चो के खिलौने, जूट बैग, गिफ्ट आईटम, खादी कुर्ता पजामा, खादी कुर्ती, भागलपुर साड़ी सूट, गुजराती बेड शीट एवं खान पान के स्टाल लगाये गये है। उक्त अवसर पर अजय कुमार तिवारी, आशुतोष मिश्रा (मेला प्रभारी) क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, गौरव राठी, चंद्रकांत मिश्रा, शिशिर कुमार, राजेश, विनय एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *