रांची । सीएमपीडीआई के ‘‘कोयल हाल’’ में दिनांक 8 से 9 सितम्बर, 2025 तक दो-दिवसीय कार्यशाला ‘‘प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीआर) की तैयारी से संबंधित मुद्दों का समाधान’’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक (समन्वय) राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इस सत्र में सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी भाग ले रहे हैं।

इस कार्यशाला में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों ने परिचालन योजना को आगे बढ़ाने, संसाधन उपयोग को अनुकूलित करने और कोयला खनन क्षेत्र में प्रभावी निर्णय लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए उच्च-गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीआर) के गहन महत्व पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यशाला में सीएमपीडीआई के योजनाकार (प्लानर) और तकनीकी विशेषज्ञ पीआर तैयार करने में चुनौतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ आए तथा सीएमपीडीआई में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के मानकों और प्रभावशीलता को बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
