प्रदेश सरकार के शानदार व बेमिसाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर दिव्यता व भव्यता के साथ समाप्त हुआ तीन दिवसीय विकास मेला

केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के उपलब्धियों पर यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन-जिला पंचायत अध्यक्ष

भदोही / उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम आधारित उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, जनपद  में त्रिदिवसीय विकास मेला के तीसरे व अन्तिम दिन का भव्य शुभारंभ वीएनजीआईसी ज्ञानपुर ग्राउंड में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, भापजा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी द्वारा किया गया। साथ ही विकास खण्ड औराई सभागार में विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर व ब्लाक प्रमुख वृजमोहन मिश्रा, विकास खण्ड अभोली में ब्लाक प्रमुख प्रियंका बिन्द सहित सभी विकास खण्डों में सम्बन्धित ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शानदार व बेमिसाल मेले का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जनपदीय मुख्यालय सहित समस्त विधानसभा व विकास खण्डो में त्रिदिवसीय विकास मेला सफल समापन पर डीएम व सीडीओ ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, जनपदवासी व सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दिया।
  इस मौके पर महाकुंभ पर आधारित एवं प्रदेश की 8 वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।  विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं संस्कृति एवं सूचना विभाग के कलाकार दीनानाथ यादव एवं सुरेन्द्र प्रसाद यादव सांस्कृतिक दल द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया गया ।
     जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति को धरातल पर साकार करते हुए राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियॉ से जोड़कर ‘‘यू0पी0ः भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश बना नंबर वन प्रदेश, आज खुशहाल किसान यू0पी0 के पहचान है। सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश, काम दमदार, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य का उपहार, विकास पथ पर यू0पी0 का रथ, अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस, विरासत के साथ विकास भी, अन्त्योदय से गरीब कल्याण, सबको शिक्षा-उत्तम शिक्षा, पूरे देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि मा0 मोदी-योगी अपनी प्राचीन संस्कृति अपनी विरासत को बचाते हुए विकास पथ पर अग्रसर है। इसी का परिणाम है कि विन्ध्यवासिनी का डोर का दिव्य व भव्य निर्माण महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार विगत 8 वर्षों में सेवा, सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि, सनातन एवं संस्कृति की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया, जिससे प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से ऊपर आकर देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बना। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं आशीर्वाद से तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से हमारा प्रदेश नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनकर उभरा है।

विगत 8 वर्षों में प्रदेश में सशक्त कानून व्यवस्था, सुशासन एवं पारदर्शी प्रशासन के साथ समृद्ध विरासत एवं विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए जो कि भाजपा सरकार की टीम भावना, स्किल और स्पीड का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित एवं जनकल्याण को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में भी अग्रणी है। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उत्कृट कार्य करने वाली बीसी सखियों बैक सखियों को सम्मानित किया गया। जनपद में सबसे अधिक निवेश करने वाले, सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले, मसाला उत्पादन करने वाले, खाद्य प्रशंसकरण, मत्स्य उत्पादन सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का शाल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।  छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। महोत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा “एक जनपद, एक उत्पाद“ योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गयी। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारीगण, जनपद के सभी जनपदीय अधिकारी व कर्मचारीगण, भारी संख्या में जनमानस, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *