स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला – डॉ. गीता यादव
भदोही / काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए गाँव गोपीपुर के कंपोजिट विद्यालय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल कोऑर्डिनेटर डॉ 0 रश्मि सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना तथा समाज में स्वच्छता को एक सांस्कृतिक मूल्य के रूप में स्थापित करना था। इस अवसर पर डॉ. गीता यादव ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। स्वच्छ पर्यावरण से ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है और समाज स्वस्थ दिशा में आगे बढ़ता है। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण एक नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें छात्राओं ने तीन देवियों के रूप में अभिनय कर स्वच्छता का संदेश दिया। अंतिमा ने मां शैलपुत्री को नृत्य द्वारा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मां शैलपुत्री को हिमालय की बेटी कहा जाता है और अपने घर अर्थात हिमालय और अपने घर को हमे प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखना चाहिए क्योंकि यह न केवल ग्लोबल वार्मिंग में मदद करता है अपितु हमारे हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता को भी नष्ट करता है। आराध्या ने मां कूष्मांडा देवी की प्रस्तुति करते हुए बताया कि यह प्रकाश और जीवनशक्ति की दात्री है जो स्वच्छता, सकारात्मकता और ऊर्जा का प्रसार करती है। अतः हमें कचरे का निस्तारण सही प्रकार से करना चाहिए जिससे संसार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो और हम सब बीमारियों से दूर रहे। अंत में खुशबू ने मां सिद्धिदात्री जो ज्ञान और सफलता प्रदान करने वाली है को नृत्य द्वारा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सर्वांगीण विकास में जल संचयन का विशेष महत्व है। हमें अपने आस पास पाए जाने वाले तालाबों और कुओं को पुनर्जीवित करने का संकल्प लेना होगा तभी प्रभावी ढंग से जल संचयन किया जा सकेगा। इस नाट्य प्रस्तुति में सूत्रधार की भूमिका सुप्रिया और आंचल ने निभाई। मुख्यमंत्री फेलो डॉ 0 मधु ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति रहा, बल्कि स्वच्छता को एक सामूहिक दायित्व के रूप में स्थापित करने का सफल प्रयास भी रहा। उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ऐसे आयोजन ग्रामीण समाज को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगे।इस कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय गोपीपुर के अध्यापक प्रतीक मालवीय, पूनम मिश्रा, अनिता गुप्ता, दुर्गावती पाण्डेय व अन्य शिक्षकों समेत गांव की महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
