जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
*चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित कटरिया अंडरपास के निकट हाइवे से सर्विस रोड पर जाने के लिए निकास मार्ग बनवाने, औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज 2 की सड़कों के निर्माण कराए जाने तथा लटक रहे बिजली के तारों को ऊपर करवाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसपर उन्होंने ने संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाए रखने के दृष्टिगत इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे। उद्यमियों की समस्याओं का फौरन निस्तारण सुनिश्चित हो। किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। अतः बैठक में उद्यमियों की जो भी विषय या समस्याऐं आती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाना सुनिश्चित हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, विद्युत विभाग, ग्रामीण,संबंधित तहसीलदार, पुलिस विभाग , रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के डीएस मिश्रा सहित अन्य प्रमुख उद्यमीगण व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।