मंत्री रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया

वाराणसी। विधानसभा शहर उत्तरी के विधायक एवं प्रदेश सरकार के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। जो मलदहिया चौराहा स्थित लोह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न मार्गो से होते हुए लहुराबीर चौराहे, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, तेलियाबाग होते हुए पटेल धर्मशाला पर पहुंची और सभा में परिणित हुआ।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि सरदार पटेल की भावना को जन-जन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारत की एकता और अखंडता के शिर मौर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वी जयंती के अवसर पर आयोजित यह यात्रा भारत के प्रत्येक जनमानस को एक सूत्र में पिरोने का संदेश देती है। समाज के सभी वर्गों की सहभागिता और एक साथ एकत्रित होकर एक भाव से चलना ही देश की एकता का परिचायक है। यात्रा में मंत्री सहित सभी लोगो के हाथ में तिरंगा और भारत माता की जय का घोष, सरदार पटेल अमर रहे का नारा आकर्षण का केंद्र रहा। इस यात्रा में लगभग 2000 से अधिक जनसामान्य के अलावा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी, ओ.पी.सिंह सहित समस्त मंडल अध्यक्ष पाषर्दगढ़ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *