एनटीपीसी औरैया ने पिछले 25 वर्षों से सुरक्षा के क्षेत्र में “दुर्घटनामुक्त” उपलब्धि बनाए रखी है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु नियमित रूप से वृक्षारोपण जैसे प्रयास किए – शुभाशीष गुहा,परियोजना प्रमुख
औरैया। एनटीपीसी औरैया में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन “दुनिया के सारे सुख पीछे है, मेरा देश पहले” के जज्बे के साथ इस गौरवपूर्ण अवसर का उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया) शुभाशीष गुहा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। राष्ट्र गान के मधुर स्वरों से वातावरण गूंज उठा। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, शुभाशीष गुहा ने अपने संबोधन में एनटीपीसी और औरैया परियोजना की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियाँ हमें एक सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सदैव प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर एनटीपीसी की वर्तमान स्थापित क्षमता 82,977 मेगावाट है।
उन्होंने गर्वपूर्वक उल्लेख किया कि एनटीपीसी औरैया ने पिछले 25 वर्षों से सुरक्षा के क्षेत्र में “दुर्घटनामुक्त” उपलब्धि बनाए रखी है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु नियमित रूप से वृक्षारोपण जैसे प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 में परियोजना को सुरक्षा, टस्कर, राजभाषा उत्कृष्टता तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है।
सीएसआर एवं कल्याणकारी गतिविधियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जागृति महिला मंडल के साथ मिलकर कई सामाजिक पहलें की गई हैं, जिससे आसपास के समुदायों को सीधा लाभ मिला है।
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने सभी का मन मोह लिया। लिटिल किंगडम स्कूल, बाल भवन एवं ज्ञानदीप साक्षरता अभियान, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा एनटीपीसी के कर्मचारियों और जागृति महिला मंडल की टीमों ने देशभक्ति गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा जल फव्वारे के माध्यम से तिरंगे का भव्य प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इसके उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को GM Meritorious Awards से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सहयोगी एजेंसियों को कई अन्य पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
इस भव्य आयोजन ने स्वतंत्रता, एकता और अखंडता के महत्व को पुनः स्मरण कराते हुए सभी को देशहित में एकजुट रहने का संदेश दिया। समारोह में परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया, शुभाशीष गुहा के साथ अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) मनोज आनंद, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (टीएस) अजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य केंद्र) डॉ. संदीप कुमार गुप्ता, डिप्टि कमांडेंट (सीआईएसएफ यूनिट) अजय केसरी, विभागाध्यक्षगण, केंद्रीय विद्यालय एवं सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्यगण, यूनियन एवं एसोसिएशन पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन, सीआईएसएफ के जवान, संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं आलोक नगर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
