अहरौरा,मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के जुड़ुई (तेंदुई)गांव में शुक्रवार को दोपहर में मड़ई में भोजन पकाते समय गैस सिलेंडर का पाइप फट जाने से आग लग गई जिससे झोपड़ी रह रहा एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया और झोपड़ी में रखा लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार जुड़ुई (तेंदुई)गांव निवासी त्रियम्बक विश्वकर्मा के पुत्र राहुल विश्वकर्मा अपने झोपड़ी में गैस चूल्हा पर भोजन पका रहा था तभी गैस सिलेंडर की पाईप फट जाने से आग लग गई।
आस पास के लोगो ने आग लगने पर अपने घरों से निकल कर काफी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया।
झोपड़ी में आग लगने से राहुल बुरी तरह से झुलस गया ।
परिजनो ने राहुल को नगर के बाईपास रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
त्रियम्बक विश्वकर्मा ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया की शुक्रवार को मेरा पुत्र झोपड़ी में गैस चूल्हा पर खाना बना रहा था तभी अचानक गैस पाईप फट गया जिससे मड़ई में आग लग गई और मेरा पुत्र राहुल बुरी तरह से झुलस गया ।
साथ ही झोपड़ी में रखे कपड़े, अनाज गेंहू, चावल, प्याज, तिरपाल, एक मिनी ट्रैक्टर सहित अन्य समान जलकर राख हो गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
