-अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद रक्तरंजित कुदाल बरामद
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के कुशल निर्देशन में थाना पन्नूगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बीते 12 नवंबर को ग्राम बकवार निवासी अमरनाथ एवं उसकी पत्नी अर्चना द्वारा जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता/ससुर लालधारी पर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उपचार के दौरान लालधारी की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना पन्नूगंज पर विभिन्न धारा बी.एन.एस.में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अमरनाथ पुत्र स्व. लालधारी व अर्चना पत्नी अमरनाथ निवासी ग्राम बकवार को कसारी पोखरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमरनाथ की निशानदेही पर 02 अदद रक्तरंजित कुदाल, जो हत्या में प्रयुक्त हुए थे, बरामद किए गए।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जमीनी हिस्सेदारी को लेकर कहासुनी के दौरान आवेश में आकर उन्होंने कुदाल से वार कर दिया था। अभियुक्तगण को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
