जनपद चंदौली से ५० “आपदा मित्र ” स्वंसेवक प्रशिक्षण के लिए रवाना

चन्दौली ।अपर जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी ।  १२ दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में जिले  से आपदा प्रबन्धन को मजबूत करने की दिशा में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई ।आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित “५० स्वयंसेवकको को १२ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ के लिए रवाना किया गया।अपरज़िलाधिकारी (वि ०/रा ० )राजेश कुमार ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया कि लिए बेहद जरूरी है ।उन्होंने आशा जताई कि प्रशिक्षण के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को ससक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगें । गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।इसमें स्वयंसेवक को आगजनी, बाढ़, अकासीय विद्युत,सर्पदंश,भूकंप,जैसी आपदाओ से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव,एवं राहत कार्यों की तकनीक सिखाई जयेगी । कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ प्रीति शिखा श्रीवास्तव, चंद्रकांत आपदा लिपिक, मंदाकिनी सिंह, समीर एवं परवेज़ मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *