घटना वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित मुजडीह गांव के सामने मामा भांजा यूरिया पंप के पास की
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित मुजडीह गांव के सामने स्थित एक कटर प्लांट के पास मामा भांजा यूरिया की दुकान के सामने गुरुवार की रात्रि लगभग एक बजे ट्रक में यूरिया भरवा रहे ट्रक चालक व यूरिया डाल रहे पंप कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिसके कारण एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मौत हो गई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित मुजडीह गांव के सामने स्थित एक कटर प्लांट के पास मामा भांजा यूरिया पंप है। रात्रि में लगभग एक बजे सोनभद्र की तरफ से आई ट्रक के चालक ग्राम लाठियां भदोही निवासी 52 वर्षीय रामदुलार पुत्र महादेव ट्रक में यूरिया भरवा रहा था की सोनभद्र की तरफ से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रामदुलार सहित ट्रक में यूरिया भर रहे सोनभद्र जनपद के तेलीगुड़वा कोटा चोपन निवासी 23 वर्षीय विजय भारती पुत्र अमरनाथ को कुचल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजवाया गया जहां पर चिकित्सक ने विजय भारती को मृत घोषित कर दिया।
वहीं रामदुलार की स्थिति गंभीर होने के कारण इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शैलेन्द्र यादव व पायलट मुकेश कुमार एम्बुलेंस से लेकर ट्रामा सेन्टर बी एच यू वाराणसी गए जहां इलाज की दौरान रामदुलार की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया बताया कि विजय मामा भांजा यूरिया पंप पर काम करता था।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
सूचना पाकर मौके पर दोनों मृतकों के परिजन भी पहुंच गए।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की यूरिया भरवा रही ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
वहीं दोनों को कुचलने वाले अज्ञात वाहन की तलाश रोड के किनारे व टोल प्लाजा फत्तेपुर पर लगे सी सी कैमरे के माध्यम से की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
