आकाशवाणी वाराणसी कर रहा है आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन

वाराणसी   सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के प्रसार के साथ साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने मे आकाशवाणी अपनी महती भूमिका निभाता रहा है | इस गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष  आकाशवाणी संगीत सम्मेलन के 67वें  संस्करण का भव्य आयोजन देश भर के 24  केंद्रों द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आकाशवाणी वाराणसी  द्वारा शनिवार दिनांक 15 नवंबर 2025 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के  संगीत एवं मंच कला संकाय  स्थित  पं ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन आयोजित  किया जा रहा है | इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपराहन 02.30 बजे से होगा |

            इस वर्ष आकाशवाणी संगीत सम्मेलन में पहली बार शास्त्रीय संगीत के साथ साथ लोक संगीत की प्रस्तुतियाँ होंगी | कार्यक्रम मे बनारस के प्रतिष्ठित कलाकार डॉ शुभंकर दे  शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगें जिसमे उनके साथ तबले पर सिद्धार्थ चक्रवर्ती और हारमोनियम पर डॉ इंद्रदेव चौधरी संगत करेंगे वहीं  लोक संगीत मे भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति  मन्ना लाल यादव और साथियो द्वारा किया जाएगा | शास्त्रीय  और लोक संगीत की सुरमयी प्रस्तुतियों के माध्यम से यह आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव सिद्ध होगा |

आकाशवाणी द्वारा सन 1954  में शुरू हुआ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन केवल सांगीतिक उत्सव नहीं बल्कि एक जीवंत परंपरा है जो संगीत प्रेमियों को पीढ़ियों से जोड़ती है और भारत की समृद्ध और विविधातापूर्ण संगीत विरासत के संवर्धन के प्रति आकाशवाणी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है | यह आयोजन न केवल सांकृतिक परम्पराओ के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि आकाशवाणी द्वारा संगीत की समृद्ध  विरासत को नई उचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *