कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़ हुए सम्मिलित
चन्दौली/ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज से एकता पद यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने जनसमूह के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए। चतुर्भुजपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर सेनानियों को माल्यार्पण के बाद पद यात्रा समाप्त हुई। पांच किलोमीटर की एकता पद यात्रा में जगह जगह कस्बावासियों ने माला फूल और पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया।आयोजन में लगभग हजारों की संख्य में लोगों ने पदयात्रा की।
दयात्रा में जनता और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तिरंगा लेकर शामिल हुईं। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहें और वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। वे निडर, निर्भीक और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ब्रिटिश सरकार भारत को टुकड़ों में बांटने की साजिश कर रही थी, लेकिन पटेल के दृढ़ नेतृत्व ने यह मंसूबा नाकाम कर दिया। पदयात्रा के पूर्व प्रभारी मंत्री ने पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार द्वारा सरदार पटेल की जयंती को पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें आज पदयात्रा का आयोजन किया गया है। और आज भगवान विरसा मुंडा की जन्म जयंती है जिसको सरकार द्वारा शौर्य दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धूम धाम से मनाया जा रहा है।इस दौरान विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक चकिया कैलाश आचार्य सहित अन्य लोग शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
