वाराणसी। डालिम्स ग्रुप का स्कूल रामकटोरा द्वारा आयोजित तथा वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन द्वारा पंजीकृत इंटर स्कूल ओपन कैरम चैंपियनशिप आज रामकटोरा स्कूल परिसर में संपन्न हो गया। जिसमें सर्वाधिक पदक आदित्य सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर के बच्चों ने प्राप्त किया। दो वर्गों अर्थात 12 वर्ष और 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं की इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एक से चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डालिम्स ग्रुप के डायरेक्टर माहिर मधोक और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया ।

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे –
बालक 12 वर्ष आयु वर्ग- फजल अली , आदित्य सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर को प्रथम स्थान, विराट कुमार सिंह हैप्पी माडल पहड़िया को तीसरा स्थान और आयुष कुमार एप्स चोलापुर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ ।
12 वर्ष आयु के बालिका वर्ग में पूर्वी मिश्रा एप्स चोलापुर को पहला स्थान ,काव्या सिंह ,डालिम्स सिगरा को दूसरा स्थान, वैष्णवी पांडे एप्स सोलापुर को तीसरा स्थान और 14 वर्ष आयु वर्ग में -आराध्या तिवारी एप्स चोलापुर को पहला स्थान, रिषि- एचएमएस पहाड़िया को दूसरा स्थान, अंशु यादव एप्स चोलापुर को, तीसरा स्थान और दिव्या डालिम्स राम कटोरा को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। मैचों का कुशल संचालन चीफ रेफरी सरदार रणवीर सिंह और डिप्टी चीफ रेफरी रमेश वर्मा के नेतृत्व में हुआ। अंपायरिंग अश्विनी चकवाल ,प्रशांत कुमार, हरियाली सिंह, अंजली गुप्ता, रेणुका राय, मोहम्मद अजमल, दीपाली यादव, राम दयाल यादव ने किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डालिम्स राम कटोरा के खेल प्रभारी प्रफुल्ल पांडेय ने किया जबकि उनके संयोजन में सहयोग की भूमिका श्री प्रसाद सोनी ने निभाया। धन्यवाद ज्ञापन डालिम्स स्कूल के प्रिंसिपल दीपेंद्र जी ने किया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
