एनसीएल में मुख्यालय स्तरीय संविदा श्रमिक वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

सोनभद्र, सिंगरौली।  गुरुवार को सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मुख्यालय स्तरीय संविदा श्रमिक वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 संपन्न हुई। सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, 4*100 मीटर रिले इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक मानव संसाधन/ प्रशासन, संजय सिन्हा एवं मुख्यालय स्तरीय जेसीसी मेम्बर्स एवं स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे | प्रतियोगिता में कुल 94 खिलाड़ियों ने भाग लिया 69 पुरुष और 25 महिलाएँ शामिल रहीं। मुख्यालय स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 में अपनी अपनी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागी आगामी संविदा श्रमिक अन्तर क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मुख्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष संविदा सहित सभी कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *