भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से किया गया सम्मानित
धनबाद। राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं निरंतर नवोन्मेषी पहलों के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान बीसीसीएल को 12 नवम्बर 2025 को अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया गया। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी जी ने बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार ग्रहण के अवसर पर बीसीसीएल के राजभाषा विभाग के प्रबंधक (हिंदी) उदयवीर सिंह भी उपस्थित रहे। राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में बीसीसीएल द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों, नवाचारों तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पण को इस सम्मान के माध्यम से उच्च सराहना प्राप्त हुई है। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड, अन्य अनुषंगी कंपनियों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह उपलब्धि बीसीसीएल परिवार की सामूहिक निष्ठा, परिश्रम और राजभाषा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। समस्त बीसीसीएल परिवार को इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
