एनपीजीसीएल नबीनगर में अग्निशमन शाखा को मिली नई मजबूती, तीन अत्याधुनिक फायर टेंडर किए गए शामिल

औरंगाबाद। एनपीजीसीएल नबीनगर संयंत्र की अग्निशमन शाखा और आपातकालीन क्षमता को आज एक नई शक्ति मिली, जब संयंत्र की सुरक्षा में तैनात केऔसुब इकाई में तीन अत्याधुनिक मल्टीपरपजअग्निशमन वाहनों को औपचारिक रूप से सेवा में शामिल किया गया। उद्घाटन समारोह केऔसुब फायर स्टेशन पर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना के कार्यकारी निदेशक  एल. के. बेहरा उपस्थित रहे। उनका स्वागत उप कमांडेंट  राघवेन्द्र सिंह और सहायक कमाण्डेंट (अग्नि)  रितेश घोष ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद  बेहरा ने रिबन काटकर नए फायर टेंडरों का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में उप कमाण्डेंट  राघवेन्द्र सिंह, सहायक कमाण्डेंट (अग्नि)  रितेश घोष, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) सहित संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी और केऔसुब के बल सदस्य मौजूद रहे।

 एल. के. बेहरा ने अपने संबोधन में एनपीजीसीएल अग्निशमन शाखा की सराहना करते हुए कहा कि यह शाखा संयंत्र में “जीरो फायर एक्सीडेंट” सुनिश्चित करने के लिए निरंतर समर्पित है और अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रही है। केऔसुब की अग्निशमन शाखा वर्ष 2019 से एनपीजीसीएल नबीनगर में सेवाएं दे रही है। संयंत्र में पूर्व में 660 मेगावाट की तीन इकाइयाँ (स्टेज-1) स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि 800 मेगावाट की तीन इकाइयाँ (स्टेज-2) निर्माणाधीन हैं। संयंत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन द्वारा 01 वाटर टेंडर और 02 फोम टेंडर अग्निशमन शाखा में शामिल किए गए हैं। ये वाहन उन्नत पम्पिंग प्रणालियों, उच्च क्षमता वाले जल टैंकों और आधुनिक बचाव उपकरणों से सुसज्जित हैं।

अग्निशमन शाखा नियमित रूप से अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाती है और संयंत्र के फायर हाइड्रेंट, स्प्रिंकलर, अलार्म सिस्टम का रखरखाव करती है। साथ ही कर्मचारियों, महिलाओं, ठेका कर्मियों और स्कूली बच्चों को भी प्राथमिक अग्निशमन तकनीकों का प्रशिक्षण देती है, ताकि आपदा की स्थिति में सामूहिक और त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। कार्यक्रम का समापन तीनों नए फायर टेंडरों के जल प्रदर्शन (ड्रिल) से हुआ, जिसमें उनकी क्षमता और तत्परता का शानदार प्रदर्शन किया गया। सहायक कमाण्डेंट (अग्नि)  रितेश घोष ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन नए फायर टेंडरों के जुड़ने से शाखा की त्वरित प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *