बाध के जे ई ने कहा धीरे धीरे बंद हो रहा है पानी एक दो दिन में लिकेज बंद हो जाएगा
अहरौरा, मिर्जापुर/ किसानों का धरना अहरौरा मेन कैनाल से हो रहे पानी के रिसाव को बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा वही एक्सियन की पहल पर आई डायनासोर कंपनी के इंजीनियर व कर्मचारी अहरौरा मेन कैनाल में लिकेज से जा रहे पानी को बंद करने की कयावद में दूसरे दिन भी जुटे रहे। बाध पर मौजुद जे ई ने बताया की लिकेज धीरे धीरे बंद हो रहा है दो दिनों में पूरी तरह लिकेज बंद हो जाने की संभावना है। बता दें की अहरौरा बांध से निकली अहरौरा मेन कैनाल में 80 से 90 क्यूसेक पानी का लिकेज तेज गति से हो रहा था जो किसानों की पक चुकी कटाई के लिए तैयार धान की फसल को नुकसान पहुंचा रही हैं। इसी पानी के लिकेज को बंद करने की मांग को लेकर किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज सात दिनों से अहरौरा बांध पर धरना दे रहे हैं। बीते रविवार को उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा, सी ओ चुनार मंजरी राव सहित अधीक्षण अभियंता विजय कुमार व एक्सियन हरिशंकर प्रसाद धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों से वार्ता कर लिकेज को जल्द से जल्द बंद कराने का आश्वासन दिए थे। इसी के तहत एक्सियन हरिशंकर प्रसाद की पहल पर डायनासोर कंपनी महाराष्ट्र के जोन हेड आलोक सिंह के नेतृत्व में टीम के इंजीनियर रामआसरे की देख रेख में गोताखोरों की सात सदस्यीय टीम मंगलवार से बाध पर पहुंच कर लिकेज को बंद करने में जुटी है लेकिन अभी तक मात्र बीस प्रतिशत ही सफलता मिल पाई है। टीम के इंजीनियर का कहना है की दो तीन दिनों में पूरी तरह लिकेज बंद कर दिया जाएगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया की लिकेज बंद होने के बाद धरना समाप्त कर दिया जाएगा।
पचास लाख खर्च होने के बाद भी नहीं बंद हो पाया लिकेज
अहरौरा बांध के पूरब तरफ स्थित गड़ई सुलूस का लिकेज पचास लाख रुपए खर्च होने के बाद भी नहीं बंद हो पाया है जिसपर किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। बता दें की अहरौरा बांध के पूरब तरफ स्थित गड़ई नदी में लगे सुलूस को बंद करने के लिए जून, जुलाई में पचास लाख रुपए खर्च कर मरम्मत कार्य कराया गया था लेकिन बाध भरने के साथ ही पुनः पानी का लिकेज होने लगा जिसकी शिकायत रविवार को बाध पर पहुंचे अधिकारियों से किसानों ने किया था और एस डी एम, सी ओ, एक्सियन हरिशंकर प्रसाद मौके पर पहुंच कर अपनी आंखों से लिकेज को देखा था। अब किसानों का कहना है की कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करते हुए कार्रवाई किया जाए और लिकेज बंद कराया जाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
