यूनिटी मार्च : सरदार पटेल एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन

प्रयागराज। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च – “सरदार पटेल एकता पदयात्रा” का भव्य आयोजन किया गया।

पदयात्रा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे ललिता देवी मंदिर से हुआ, जिसे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी’ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा ललिता देवी मंदिर से प्रारंभ होकर रमा देवी, खत्री पाठशाला, टैगोर पब्लिक, अतरसुइया चौराहा, रानीमंडी, कोतवाली, गुड मंडी, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज होते हुए मसूरिया माई (कीडगंज) पर संपन्न हुई। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने पूरी पदयात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति बनाए रखी।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मेरा युवा भारत की उपनिदेशक जागृति पांडेय रहीं। आयोजन में मेरा युवा भारत टीम के लेखाकार अदनान खान, विश्वास श्रीवास्तव, स्वयंसेवक निर्मल कांत, अमरेश दुबे एवं राम अवध कुशवाहा ने सक्रिय सहयोग दिया। इस पदयात्रा का उद्देश्य देश में एकता, राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सद्भाव एवं युवा सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का प्रमुख संदेश था  – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा सरदार पटेल के योगदानों को याद करना था।

इस अवसर पर 1500 से अधिक युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विजय यादव, प्रवक्ता बी.एस. यादव एवं प्रवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी (GIC) की प्रमुख भूमिका रही। श्री त्रिपाठी ने पदयात्रा के मुख्य अतिथि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पूर्व महापौर का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

क्रॉस्टवेथ इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सांस्कृतिक टीमों ने अपनी प्रस्तुतियों से यात्रा में रंग भरे। छात्राएँ तान्या, उन्नति, अनुष्का एवं एंजल ने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से पदयात्रा का स्वागत किया। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डीएवी इंटर कॉलेज, रमादेवी गर्ल्स कॉलेज, शिवचरण दास इंटर कॉलेज, यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ, गौरी पाठशाला, इलाहाबाद इंटर कॉलेज, के.पी. जायसवाल इंटर कॉलेज, एन. काटजू इंटर कॉलेज एवं समिति विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इस यात्रा को भव्यता प्रदान की।

पूरी पदयात्रा के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने अपने बैंड के साथ वातावरण में देशभक्ति की गूंज भर दी। जल विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल केशरवानी, अरुण पटेल, संजय पासवान, सुमित बैश, कबीर जायसवाल, गया निषाद, परमानंद वर्मा, रजत दूबे, गिरजेश मिश्रा, प्रमोद मोदी, विवेक साहू, दिव्यांशु, राजन शुक्ला, गौरव मिश्रा एवं पार्षद नीरज टंडन सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। यह पदयात्रा प्रयागराज में एकता, समरसता और राष्ट्रभक्ति के उत्सव के रूप में यादगार बन गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *