लखनऊ: राज्य मंत्री (चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य) मयंकश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अमेठी जनपद के तिलोई स्थित निर्माणाधीन स्वशासी मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज अमेठी के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।


राज्य मंत्री ने बैठक में मेडिकल कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक, हॉस्टल, ऑडिटोरियम, ऑपरेशन थिएटर, लेक्चर थिएटर, फैकल्टी आवास आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा समय पर कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र की जनता एवं क्षेत्र के युवाओं को चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।
बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू., एमडी एनएचएम पिंकी जोविल, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा कृतिका शर्मा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, अमेठी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रीना शर्मा सहित कार्यदायी एवं निर्माण संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
