एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस केरेडारी परियोजना में हर्ष और उल्लास से मनाया गया

केरेडारी । कोल माइनिंग परियोजना में एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। यह अवसर भारत की प्रगति को ऊर्जा देने और सतत भविष्य की दिशा में एनटीपीसी की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक बना। समारोह की शुरुआत परियोजना प्रमुख के. चंद्रशेखर द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में एनटीपीसी गीत की गूंज सुनाई दी। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। गुब्बारे आकाश में छोड़कर एकता और आशा के भाव को व्यक्त किया गया तथा केक काटने की रस्म ने समारोह की मधुरता बढ़ाई। स्थापना दिवस के साथ ही सिकरी परिसर में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया, जो इस अमर गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी वर्षभर चलने वाले समारोह के शुभारंभ का प्रतीक बना। इस अवसर पर आईआरबी और डीजीआर के कर्मियों ने भी सहभागिता की, जिससे परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

NTPC

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण करते हुए परियोजना प्रमुख के चंद्रशेखर ने कहा कि  कर्मचारियों की प्रतिबद्धता के कारण ही केरेडारी परियोजना निरंतर प्रगति कर रही है, और स्थानीय जनसमुदाय एवं सभी हितधारकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । उन्होंने सभी को समर्पण और एकता की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। एनटीपीसी केरेडारी का यह दिवस उपलब्धियों, देशभक्ति और सामूहिक संकल्प का प्रतीक बन गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *