खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता…..

 नकली आक्सिटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री पकड़ाया 

लखनऊ। बृजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि एवं दीपक सिंह डिप्टी एसपी एसटीएफ के पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं STF UP के साथ विजय खंड 1 ,उजरियाव गाव, Gomti Nagar Lko पर छापे की कार्रवाई की गयी, भारी मात्रा में oxytocin injection प्लास्टिक बोतल में भंडारण पाया गया साथ मे सिरका, phenol, नमक, सिलर ,खाली बोतल, गैलन, पाए गए मौके से दो ब्यक्ति को अभिरक्षा मे लिया गया ,पूछताछ पर बताया गया कि ज्यादातर सामान, लोनी Ghaziabad से  मगाकर यहां से बना कर आपूर्ति की जाती हैं, oxytocin powder, धर्मवीर से लोनी से मगाकर oxytocin veterinary injection तैयार किया जाता है ।आस पास के जनपदो मे आपूर्ति की जाती हैं अवैध oxytocin bottle उसमें प्रयुक्त होने वाले raw material  और packaging material को सीज किया गया है, दो संदिग्ध औषधियों का नमूना एकत्र किया गया ।

कूल 48 लाख 56 000 हजार कि ऑक्सीटोसिन की भरी बोतल ,रॉ मैटेरियल पैकिंग मैटेरियल ,गैलन, सीलर ,बरामद हुआ, हरीश चौहान उप निरीक्षक एसटीएफ, संदेश मौर्य औषधि  निरीक्षक लखनऊअशोक कुमार औषधि निरीक्षक उन्नाव, शिवेंद्र प्रताप सिंह औषधि  निरीक्षक रायबरेली, टीम के सदस्य रहे। अभियुक्त का नाम 1. कयूम अली पुत्र स्वर्गीय फकरुद्दीन अली, निवासी- खसरा नंबर 4853, शिवलोक कालोनी, त्रिवेणी नगर-lll, अलीगंज, लखनऊ, उत्तरप्रदेश 2. मोहम्मद इब्राहिम पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार, निवासी कदम रसूल मार्ग, डालीगंज, थाना- मद्देगंज, लखनऊ को गिरफ्तार कर FIR थाना गोमती नगर में दर्ज कराया गया l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *