चंदौली/ जनपद में सुपरवाइजर एवं बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर की जा रही कार्यवाही का उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा 380 – मुगलसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 29-प्राथमिक विद्यालय मवईकला एवं 36 – प्रा० विद्यालय सहजौर का निरीक्षण करते हुए गणना प्रपत्र वितरण की जाँच की गयी ।
इस दौरान सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगों से मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटने एवं अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली एवं भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) अभियान कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जा रहा है एवं प्रपत्रों को भी भरवाकर प्राप्त किया जा रहा है। इस विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों। निरीक्षण के दौरान सुपवाइजर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
