गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी में 9 नवम्बर 2025 को 42वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) रहे। उनका स्वागत विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी दादरी), श्रीमती के. दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, सीआईएसएफ कमांडेंट, एनटीपीसी दादरी कर्मचारीगण, जागृति समाज एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, टाउनशिप स्कूलों के प्रधानाचार्य, संविदा कर्मी एवं टाउनशिप निवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ। इसके पश्चात एनटीपीसी गीत के मधुर गायन ने पूरे वातावरण को संगठन भावना और ऊर्जा से भर दिया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में काशिना ने एनटीपीसी दादरी के 42वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कर्मचारियों को निरंतर श्रेष्ठता की दिशा में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी दादरी की सफलता इसके समर्पित कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और टीम भावना का परिणाम है। इसके उपरांत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें व्यावसायिक उत्कृष्टता, 5S पुरस्कार तथा संविदा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में केक काटकर एवं एनटीपीसी के प्रतीक नीले और सफेद गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर इस यादगार दिवस को उल्लासपूर्वक मनाया गया। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सहभागिता ने इस आयोजन को वास्तव में प्रेरणादायी, ऊर्जावान और अविस्मरणीय बना दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
