देश और झारखंड राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के पूर्ति के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक दायित्वों के लिए भी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम प्रतिबद्ध – मुख्य कार्यकारी अधिकारी
यूनिट-1 के COD अवसर पर PVUNL ने किया प्रेस मीट का आयोजन
पतरातू । विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) द्वारा 8 नवम्बर 2025 को यूनिट 1 के सफल कमर्शियल ऑपरेशन डेट (COD) की घोषणा के उपलक्ष्य में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया।
PVUNL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ए.के. सेहगल ने विभिन्न मीडिया संस्थानों से आए पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया और PVUNL की गतिविधियों के प्रति उनके निरंतर सहयोग एवं कवरेज के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें PVUNL की भावी योजनाओं, संयंत्र में लागू की जा रही आधुनिक तकनीकों, फ्लाई ऐश के उपयोग तथा एडवांस्ड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन (ACC) तकनीक की जानकारी साझा की गई।
यह प्रस्तुति जियाउर रहमान, AGM (HR) द्वारा दी गई, जिसमें PVUNL की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया — जैसे गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM), मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवाएं और आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक विकास के प्रयास। इस अवसर पर गर्ल एम्पावरमेंट मिशन पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसने PVUNL की सामाजिक जिम्मेदारी और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया।
अपने संबोधन में ए.के. सेहगल ने संयंत्र की प्रगति, भविष्य की योजनाओं और झारखंड राज्य एवं देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु PVUNL की सतत प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने संयंत्र की आगामी योजनाओं एवं संचालन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर PVUNL अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण अनुपम मुखर्जी, CGM (प्रोजेक्ट); जियाउर रहमान, AGM (HR); नागेन्द्र मिश्रा, CFO; विजय कुमार केजरीवाल, HOD (C&M); सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
