सोनभद्र, सिंगरौली। सतर्कता जागरूकता सप्ताह (VAW) 2025 के अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा नगर परिसर में एक उत्साहपूर्ण ‘विजिलेंस वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनटीपीसी कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा सीआईएसएफ के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वॉकथॉन का शुभारंभ सरवेश्वरी मंदिर से हुआ तथा इसका समापन उमंग भवन में हुआ। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” विषयवस्तु के अनुरूप भ्रष्टाचार-मुक्त भारत एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के मुख्य महाप्रबंधक संजीब कुमार साहा ने वरिष्ठ अधिकारियों ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस. के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), अतिन कुंडू, महाप्रबंधक(परियोजना), डॉ. बी. के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) के साथ नेतृत्व करते हुए कर्मचारियों को ईमानदारी एवं पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने एक “मानव श्रृंखला” बनाकर एकजुटता एवं सत्यनिष्ठा के संकल्प का प्रदर्शन किया, जो यह संदेश देता है कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी से ही भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का निर्माण संभव है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
