सतीश झा ने सीएमपीडीआई के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार कार्यभार संभाला

रांची ।  सतीश झा ने सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार ग्रहण किया।  झा वर्तमान में ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक भी हैं। इससे पहले,  झा सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) और एनसीएल में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने 1990 में नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री और 1998 में आईआईटी (आईएसएम), धनबाद  से इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में एम0टेक0 की डिग्री हासिल की। श्री झा आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से माइन प्लानिंग में पीएचडी भी कर रहे हैं।

वे वर्ष 1990 में ही अपनी सेवा की शुरूआत बीसीसीएल से जेट के रूप में की। उन्होंने ज्यादातर कोयला उत्पादन कंपनियों में माइन मैनेजर, महाप्रबंधक (काॅरपोरेट प्लानिंग) से लेकर एरिया महाप्रबंधक के रूप में एनसीएल, सिंगरौली और एसईसीएल-बिलासपुर की विभिन्न खुली खदानों में कार्य किया। उन्होंने एनसीएल की अमलोहरी परियोजना में ‘‘ओबी टू एम-सैंड प्लांट’’ की स्थापना और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री झा को लांगवाल और शाॅर्टवाल संचालन में सफलतापूर्वक प्रबंधन के लिए 2003 में ‘‘एसईसीएल सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने आधिकारिक तौर पर जापान और आस्ट्रेलिया का दौरा भी किया है। श्री झा के भूमिगत खदानों और खुली खदानों दोनों में 35 वर्षों का वृहत् अनुभव से न केवल सीएमपीडीआई बल्कि समूचे कोयला उद्योग लाभान्वित होगा। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *