एनटीपीसी टांडा में विक्रेता सम्मेलन-2025 का आयोजन

अंबेडकर नगर/ एनटीपीसी लिमिटेड के टांडा थर्मल पावर स्टेशन के सरगम सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता विभाग के संयोजन से विक्रेता सम्मेलन-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्युत गृह के कार्यकारी निदेशक  जयदेव परिदा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन)  आर. एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता)  सुभाष चंद्र सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन)  हर्ष कुमार सेठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  रजनीश कुमार खेतान, तथा अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री)  कोठापल्ली वेंकटेश्वर चेरी सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं लगभग 100 संविदाकार (वेण्डर) कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सम्मेलन के प्रारम्भ में वरिष्ठ प्रबंधक (भंडार) श्रीमती नीति सिंघल जायसवाल ने सरकारी ई-बाजार (GeM पोर्टल) पर विस्तृत प्रस्तुति दी। तत्पश्चात महाप्रबंधक (सतर्कता) सुभाष चंद्र सिंह ने लोकहित प्रकटीकरण एवं मुखबिर संरक्षण संकल्प (PIDPI) विषय पर एक जागरूकतापरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में  सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि सतर्कता केवल एक विभाग या सप्ताह तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक कर्मचारी, संविदाकार और व्यावसायिक सहयोगी की कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता को अपनाकर ही संस्थान और संविदाकार दोनों की साख एवं कार्यदक्षता को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।

अपने संबोधन में जयदेव परिदा ने उपस्थित वेण्डरों एवं संविदाकारों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी की क्रय-विक्रय प्रणाली में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीकों एवं पारदर्शी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी संविदाकारों से संगठन के साथ सहभागी भाव से कार्य करते हुए गुणवत्ता, सुरक्षा और पारदर्शिता के उच्चतम मानक अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संविदा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं व्यावसायिक अनुभव साझा किए, जिन पर प्रबंधन द्वारा रचनात्मक संवाद के माध्यम से समाधानपरक चर्चा की गई। एनटीपीसी टांडा प्रबंधन ने वेण्डरों से प्राप्त सुझावों को आगे की सुधारात्मक प्रक्रिया में शामिल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) कोठापल्ली वेंकटेश्वर चेरी ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित संविदाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *