1 नवम्बर से प्रारंभ होगी “Employees’ Enrolment Campaign 2025”
वाराणसी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 के प्रावधानों के तहत “Employees’ Enrolment Campaign 2025” की शुरुआत की जा रही है। यह विशेष अभियान 1 नवम्बर 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक संचालित होगा। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक कर्मचारियों को भविष्य निधि के दायरे में लाना है ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके। इस संदर्भ में श्री नीरज श्रीवास्तव, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (प्रथम) ने नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएँ।
साथ ही, मंत्रालय द्वारा “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” भी दिनांक 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत नियोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारियों को भी वित्तीय सहायता का लाभ मिलेगा। श्री नीरज श्रीवास्तव ने पात्र नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे इस योजना में सम्मिलित होकर सरकार की इस पहल का हिस्सा बनें। अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएँ या क्षेत्रीय कार्यालय, अशोक विहार प्रथम चरण, वाराणसी से संपर्क करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
