एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में मिशन कर्मयोगी पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। भारत सरकार की प्रमुख पहल “मिशन कर्मयोगी” के तहत एक दिवसीय “राष्ट्रीय कर्मयोगी – जन सेवा” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 27 अक्टूबर 2025 को एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ में किया गया। यह कार्यक्रम गौतम देब, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के नेतृत्व एवं श्री समीरन सिन्हा राय, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख, एनआरएचक्यू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण आरंभ होने से पूर्व कर्मचारियों ने अपने मोबाइल उपकरणों पर iGOT Karmayogi App डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर आवश्यक लर्निंग मॉड्यूल पूरे किए।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा भाव की भावना को प्रोत्साहित करना, उत्तरदायित्व एवं सहभागिता को बढ़ाना, तथा सतत अधिगम, दक्षता-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक सेवा वितरण को सशक्त बनाना था। एनटीपीसी ऊँचाहर से आए दो मास्टर ट्रेनर्स ने सत्र का संचालन किया, जिसमें 31 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया और कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया गया।कार्यशाला में एस. के. दुबे, महाप्रबंधक (परिचालन सेवाएँ) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए एक सहभागितापूर्ण एवं ज्ञानवर्धक अधिगम अनुभव प्राप्त हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *