वाराणसी। 50 वें जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप ग्वालियर में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की बालक और बालिका वर्ग की टीम ३० अक्टूबर को बालक वर्ग के टीम मैनेजर विनोद यादव और बालिका वर्ग की टीम मैनेजर रिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए रवाना होगी ।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट मेराजुद्दीन ने बताया कि पूरी बालिका वर्ग की टीम और दो बालक वर्ग के खिलाड़ी वाराणसी से प्रस्थान करेंगे, जबकि शेष बालक वर्ग के खिलाड़ी प्रयागराज (इलाहाबाद) से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
टीम के साथ दोनों टीमों के मैनेजरों सहित चैंपियनशिप कमेटी के वाइस चेयरमैन के रूप में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, चैंपियनशिप कमेटी के सदस्य के रूप में सीनियर अंपायर और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह आफिसियल अंपायर के रूप में इंटरनेशनल अंपायर रमेश वर्मा नेशनल पैनल अंपायर मनीष सिंह, सलीम खान और गौरव गुप्ता भी ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
टीम इस प्रकार हैं –
*बालिका वर्ग* की टीम में -१-सौम्या यादव,२- रिशिता केसरी ,३-आर्या यादव ,४-अंशिका सिंह ,५-जागृति सोनी, ६-वैशाली वर्मा ,७- ऋतंभरा और ८- शिक्षा मिश्रा सम्मलित हैं
और बालक वर्ग* की टीम में- १- शहाबुद्दीन, २-सिद्दीक अंसारी ,३-अनमोल,४- मोहम्मद ताजिम,
५- हर्षित केसरी, ६-कुणाल गोस्वामी ७- मोहम्मद अहद, सम्मिलित हैं ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
