रांची । केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर आज सीसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक , सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह ने निदेशक (मा.संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र,निदेशक तकनीकी (संचालन) सी एस तिवारी ,निदेशक तकनीकी तकनीकी (योजना एवं परियोजना)श्री शंकर नागाचारी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री पंकज कुमार की उपस्थिति में integrity Pledge का पाठ करवाया। कार्यक्रम के दौरान ई-प्लेज बूथ का उद्घाटन किया गया तथा सतर्कता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जनता तथा कर्मचारियों के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निष्ठा के मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सतर्कता विभाग, सीसीएल द्वारा निबंध लेखन, वाद-विवाद, क्विज़, स्लोगन लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता आदि जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अन्य हितधारकों में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निष्ठा की भावना को सुदृढ़ करना है। सीसीएल सदैव अपने कार्यों में पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
