रांची । सीएमपीडीआई ने कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरूआत की। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार तथा सीएमपीडीआई एवं सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी की उपस्थिति में अपने कर्मियों को शपथ दिलायी। यह शपथ केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के नेतृत्व में देशव्यापी सतर्कता जागरूता सप्ताह के आयोजन के अनुरूप थी। इस वर्ष के आयोजन का विषय ‘‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’’ है। तत्पश्चात्, नागाचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों और कर्मियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के प्रतीकात्मक प्रतीक के रूप में भ्रष्टाचार के पुतले को गोली मारी। इस अवसर पर नागाचारी ने अपने मुख्य भाषण में सुशासन को बढ़ावा देने में निवारक सतर्कता और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। सीएमपीडीआई इस सप्ताह के दौरान कर्मियों और हितधारकों के बीच पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिक आचरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जागरूकता-सह-आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
