अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में सतर्कता विभाग के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को किया गया। सप्ताहव्यापी यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर परियोजना के विभिन्न कार्यस्थलों पर सत्यनिष्ठा शपथ समारोह आयोजित किए गए। प्रशासनिक भवन में आयोजित मुख्य शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा द्वारा सभी कर्मचारियों को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (सतर्कता) एस. सी. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंह ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों, टाउनशिप परिसर स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की और कहा कि इस वर्ष का थीम “सतर्कता- हमारी साझा जिम्मेदारी” हमें यह संदेश देता है कि ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना से ही हम एक भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की दिशा में योगदान दे सकते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
