कानपुर के रिजवान चमन और वाराणसी की कामना गुप्ता ने जीता पंडित लोक पति त्रिपाठी स्मृति स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का खिताब

वाराणसी । प्रतियोगिता के आज दूसरे और अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में रिजवान चमन कानपुर में वाराणसी के शिवदयाल यादव को तथा महिला वर्ग में कामना गुप्ता वाराणसी नें अपने ही जिले की सौम्या यादव को पराजित करके विजेता होने का खिताब अर्जित किया । रिजवान चमन ने शिवदयाल यादव को 20-22  ,  25-12,18-9  से  और  कामना गुप्ता ने सौम्या यादव को सीधे दो सेटों में 25 -2 25 -5 से पराजित करके खिताब जीता , इससे पूर्व खेलें गये सेमीफाइनल मैचों में शिवदयाल यादव वाराणसी ने प्रयागराज के जमशेद आलम को 25-12 और 20-8 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में रिजवान चमन कानपुर नें शिवदयाल  यादव वाराणसी को 8-25 21-13 22-10 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश पाया तो वही महिला वर्ग में कामना गुप्ता ने हरियाली सिंह को 25 -२ 25 -३ से सौम्या यादव ने अंजलि केसरी को 14- 21, 25- 25 – 9 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश पाया।

 इससे पूर्व खेलेंगे क्वार्टर फाइनल मैचो में रिजवान चमन ने मोहम्मद शादाब प्रयागराज को कृष्णा दयाल ने ताबीज को शिव दयाल  यादव ने  धर्म दर्शन को जमशेद आलम ने गोविंद कश्यप को हरा करके सेमीफाइनल में प्रवेश पाया । महिला वर्ग में सौम्या यादव ने दीपावली यादव को अंजलि केसरी को कामना गुप्ता ने रिश्ता केसरी को हरियाली सिंह ने मानसा इकबाल को पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता समाप्ति के बाद जीवनदीप शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट डॉ अशोक सिंह ने तथा वरिष्ठ नेता अशोक कुमार पांडे के साथ  खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट वितरण किया इस अवसर पर टूर्नामेंट का रिजल्ट चीफ  रेफरी और उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह ने, संचालन सहायक सचिव श्री अशोक सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने और अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव सिराजुद्दीन ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव की भूमिका निभाने वाले अश्वनी चक्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के संयुक्त  सचिव पद्मपति सिंहारिया,  सहायक  प्रदेश सचिव  और असिस्टेंट चीफ रेफरी अशोक कुमार सिंह , उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के  कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार पाण्डेय, मोहम्मद अरशद, रेणुका राय, सलीम खान  सहित,विनोद यादव, मनीष  कुमार सिंह, रीनी श्रीवास्तव,  अजमल वारसी , ‌श्री प्रसाद सोनी,  अभिषेक विश्वकर्मा , संदीप यादव, कामना गुप्ता, झुनझुन गुप्ता , अश्वनी मौर्य,  शाहिद जमाल, और नूरैन खान आदि उपस्थित रहे ।  मैचों का कुशल संचालन प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह उप प्रधान निर्णायक अशोक कुमार सिंह और रमेश कुमार वर्मा  सहायक सचिव अश्वनी चक्रवाल के नेतृत्व में  अम्पायर  सलीम खान, मनीष सिंह, विनोद यादव, हरियाली सिंह, अंजली गुप्ता,हर्षित केशरी,  प्रियांशु यादव,कुणाल गोस्वामी आयुष गुप्ता निशांत सिंह ,आंचल यादव ,वैशाली वर्मा ,अंशिका सिंह आदि निर्णायकों  ने किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *