*छूटे बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए कोटेदारों से सहयोग लेने का निर्देश*
*हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में वाराणसी छठे स्थान पर कम उपलब्धियों पर चिरईगांव ब्लॉक प्रभारी का वेतन अवरुद्ध*
वाराणसी । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में वाराणसी ने छठा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए सीडीओ ने सभी अधिकारियों को बेहतर कार्य निष्पादन हेतु प्रेरित किया। वहीं, विकास खंड चिरईगांव में संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कम उपलब्धियां पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया।
सीडीओ ने निर्देशित किया कि चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण में छूटे हुए परिवारों को चिन्हित कर कोटेदारों के सहयोग से पूर्ण टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव उपरांत प्रसूताओं को देय धनराशि का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित हो सके। सीडीओ ने ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवसों का शत-प्रतिशत पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने पर बल दिया।उन्होंने सभी जिला चिकित्सालयों एवं सीएचसी पर संचालित जन औषधि केन्द्रों में मानक के अनुरूप दवाएं उपलब्ध रखने और चिकित्सकों को ओपीडी पर्ची पर मुहर लगाने एवं मरीजों को बाहर की दवा न लिखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने सभी संचालित कार्यक्रमों की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम, डीएमओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
