जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया 

किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का 15 दिवस के भीतर कार्रवाई करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय – जिलाधिकारी

चन्दौली । जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

किसान दिवस में उपस्थित किसान बंधुओ को छठ पर्व एवं आगामी त्यौहार की जिलाधिकारी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं किसान बंधुओं के परिचय उपरांत बैठक प्रारंभ हुई। 

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। बैठक के प्रारंभ होने पर पिछली किसान दिवस की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पाया गया कि आधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है एवं कुछ समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निस्तारण होने वाली समस्याओं में कार्य को टाला न जाए उसे गंभीरता एवं प्राथमिकता से निपटाया जाए। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का 15 दिवस के भीतर कार्रवाई करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय। अगली किसान दिवस की बैठक में पुरानी समस्याओं पर हुई विभागवार कार्यवाही का उल्लेख करते हुए निस्तारण का एक पेज में आख्या किसानों को भी अवगत कराया जाय। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की जिलाधिकारी ने तहसील लेवल पर रोस्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया। 

किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि निराश्रित पशुओं से खेतों में लगें फसल को नुकसान हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कहा कि जनपद में अभियान चलाकर एवं किसानों द्वारा अवगत कराने पर कैटल कैंचर के माध्यम से छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय स्थलों में रखें और उसका भरण पोषण सुनिश्चित करें । कुछ किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जगह-जगह माइनर मिट्टी से पट गई है जिसके कारण खेत में लगे हुए पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों को अगली फसल लगाने के लिए समस्या उत्पन्न होगी। जिस पर खेतों से समुचित पानी निकासी के लिये निर्देश दिया। नहरों/मायनरों पर काफी समय से बने पुल कुछ जगहों पर जर्जर है जिसका मरम्मत हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्य रोड़ पर गिट्टी एवं बालू रखने से आवागमन प्रभावित के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अभियान चलाकर रोड़ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार,डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, चन्द्र प्रभा, बंधी डिवीजन, नलकूप एवं सम्बन्धित एई-जेई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *