राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के बरका-सयाल क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।स्वच्छ एवं स्वस्थ कार्यस्थल के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा कार्यालय परिसरों में गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कचरे के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करना है।इसके अतिरिक्त, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फिनाइल, हार्पिक, ब्लीचिंग पाउडर, झाड़ू एवं अन्य स्वच्छता सामग्री का वितरण कर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कर्मचारियों एवं ग्रामीणों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।सीसीएल प्रबंधन का मानना है कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जो बेहतर स्वास्थ्य, उत्पादकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए, स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर भारत के निर्माण में योगदान दें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
