राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के रजरप्पा क्षेत्र में सतर्कता- हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन सतर्कता जागरूकता अभियान- 2025 के अंतर्गत किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सार्वजनिक जीवन में हमें ईमानदारी एवं पारदर्शिता को महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल किसी एक व्यक्ति या विभाग की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान सीवीओ, सीसीएल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारियों के साथ संवाद किया और कंपनी की नीतियों एवं प्रणालियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किए। यह कार्यशाला अधिकारियों में निष्ठा, जवाबदेही और पारदर्शिता की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
